आईपीएल के 15वे सीजन में शामिल हुई नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। लखनऊ की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी स्क्वॉड में शामिल किया।
मार्क वुड इंग्लैंड के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ प्रथम टेस्ट मैच में खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे। मार्क वुड को आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.5 करोड़ की एक बड़ी रकम देकर खरीदा था लेकिन वह इस बार इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 32 टी–20 मुकाबलों में 47 विकेट लिए है। लखनऊ की टीम ने उनको 1 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। एंड्रयू टाई आईपीएल में पर्पल कैप विनर भी रह चुके है। उन्होंने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब जो की अब पंजाब इलेवन के नाम से जानी जाती है के लिए 24 विकेट लिए थे।
एंड्रयू टाई ने कुछ समय पहले बिग बैश लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही उनके नाम आईपीएल में अपने डेब्यू मुकाबले में हेट–ट्रिक के साथ 5 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है जब उन्होंने गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए यह प्रदर्शन किया था।
लखनऊ सुपर जाइंट्स अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में एंड्रयू टाई का टीम में शामिल होना फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर है।
