आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है जहा पिछले वर्ष की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स सीज़न के पहले मुकाबले में भिड़ेगी। रविंद्र जडेजा अपना कप्तानी डेब्यू करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे तो श्रेयस अय्यर कोलकाता के लिए कप्तानी डेब्यू करेंगे।
इस बार सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन फिर भी वह विश्व की इस सबसे टॉप क्रिकेट लीग का हिस्सा बने हुए है। वह इस बार कमेंट्री पैनल में हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इस बार के मेगा ऑक्शन में वह नहीं बिके थे लेकिन मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना इस लीग से जुड़े है और फैंस का मनोरंजन कर रहे।
इस मैच के शुरू होने से पूर्व होने वाले शो के दौरान सुरेश रैना ने उनके और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ी बहुत सुंदर बात कही जिसने फैंस का दिल जीत लिया। सुरेश रैना मैच से पहले सीएसके की फैंस बस में थे।
प्री मैच शो के दौरान जब सुरेश रैना को उनके साथी कमेंटेटर ने पूछा की आपको फैन बस कैसी लगी तो सुरेश रैना ने बड़ी ही गजब बात की।
सुरेश रैना ने कहा की “मुझे उसमे बहुत मजा आया और ऐसा महसूस हो रहा था की मैं वास्तव में मैच खेलने जा रहा हूं। जब मैं स्टेडियम के पास से गुजरा तो मेरा मन मुझे कह रहा था की इधर से धीरे से येलो जर्सी पहन कर धीरे से मैदान पर चले जाऊं।”
