आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में पिछले वर्ष के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई की टीम को पहले ही मुकाबले में हरा कर पिछले वर्ष का हिसाब चुकता कर लिया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने आसानी से चेन्नई की ऊपर 6 विकेट से जीत हासिल की।
इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने शुरू से ही पकड़ बनाना शुरू कर दिया था और चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर को चित कर दिया था। पिछले वर्ष के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ सीजन के पहले मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि कॉनवे 3 उथप्पा 28 और रायडू 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इसके बाद चेन्नई की पारी को उनके नए कप्तान रविंद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने संभाला। धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बाद अपने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की सहायता से अर्धशतक लगाया।
इनकी इस पारी ने चेन्नई की डूबती हुई पारी को 131 रनो के एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन कोलकाता की टीम ने आसानी से 18.3 ओवर्स में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोलकाता के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेला साथ ही ओपनर अजिंकीय रहाणे ने बेहतरीन 44 रनो की पारी खेली।
लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच के मुख्य बिंदु बने और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। खुद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की।
⁸
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने कहा की “जब तक महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर खेलते है विरोधी टीम के लिए तनाव रहता है। मैच के दौरान ओस होने के कारण बॉल को पकड़ने में कठिनाई हो रही थी और मैच उनकी पकड़ में जाता दिख रहा था। हमको मैच को हमारी पकड़ में लाना था।”
