आईपीएल के 15 वा सीजन का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यह मैच बहुत से व्यक्तियों के लिए खास था क्योंकि बहुत से खिलाड़ी अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे थे तो साथ ही बहुत से खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर की नई शुरआत कर रहे थे।
इस मुकाबले में चेन्नई से बेंगलुरु में शामिल हुए फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में बेंगलुरु के लिए अपना कप्तानी डेब्यू कर रहे थे तो साथ ही मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के लिए भी पहली बार कप्तानी कर रहे थे। साथ ही इस मुकाबले में बहुत से युवा खिलाड़ी भी प्रथम बार इस लीग में खेल रहे थे।
उन सबसे अलग यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो की 2008 से ही इस टीम का हिस्सा है और काफी लंबे समय तक टीम की कमान संभाली थी के लिए भी बहुत खास था क्योंकि उन्होंने इस मुकाबले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
विराट कोहली ने रिकॉर्ड बनाते हुए आईपीएल में सिर्फ एक ही टीम से 200 मुकाबले खेलने का कीर्तिमान स्थापित किया। विराट कोहली का पंजाब के खिलाफ यह मुकाबले उनका आरसीबी के लिए 200वा मुकाबला था जो को किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक ही टीम से खेलते हुए सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड है।
विराट कोहली ने अपने इस खास मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनो की साझेदारी की। विराट कोहली ने इस मुकाबले में सिर्फ 29 गेंदों में 41 रनो की पारी खेली जिसमे 2 छक्के और 1 चौका शामिल था। लेकिन उनकी टीम यह मुकाबला 5 विकेट से हार गई।
