आईपीएल के फैन्स और विशेष रूप से सीएसके के फैन्स के लिए अब आईपीएल पहले जैसा नहीं रहा जिसकी खास वजह है सुरेश रैना का इस बार के आईपीएल में न होना। कई वर्षों तक फैन्स का अपनी धुँआधार बैटिंग एवं बेहतरीन फील्डिंग से मनोरंजन करने वाले बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना जो कि “चिन्ना थाला” के नाम से भी मशहूर हैं अब फिर कभी पीली जर्सी पहन कर चेन्नई की टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएँगे।
हाल ही में जब सुरेश रैना इंस्टाग्राम पर लाइव थे तब कई फैन्स कमेंट्स में अपने अपने विचार लिख रहे थे, जाहिर है कि हर कोई उन्हें मिस कर रहा था पर अंबाती रायडू के एक भावुक कमेंट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया जिसमें उन्होंने लिखा था “मिस यू माय मैन”
अंबाती रायडू और सुरेश रैना एक साथ चेन्नई की टीम के लिए कई मैच खेले पर अब जब रैना टीम का हिस्सा नहीं हैं तो जाहिर है कि रायडू तथा टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनकी कमी खलेगी ही। रैना के इंस्टाग्राम लाइव पर रायडू के इस कमेंट को पढ़कर कई फैन्स भी काफी भावुक हो गए।
मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाने वाले सुरेश रैना ने चेन्नई की टीम को जाने कितने ही मैच जिताए हैं और सीएसके के फैन्स के दिल में उनके लिए काफी प्यार है जिसकी वजह से ही उन्हें चिन्ना थाला का नाम भी दिया गया था।
इस बार के आईपीएल में सुरेश रैना हिंदी कमेंटेटर के रूप में नजर आ रहे तथा अपने शब्दों से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। किसी टीम के साथ इतने साल बिताने के बाद फिर उससे अलग होना वाकई काफी दुखदायी होता है और रैना का चेन्नई की टीम से जुदा होना न तो सीएसके के खिलाड़ियों के लिए आसान था, न रैना के लिए और न ही फैन्स के लिए
