ऐसा लगता है कि इस बार का आईपीएल चेन्नई की टीम के लिए वाकई काफी मुश्किल भरा होने वाला है। अब तक अपने दोनों मैच गवा चुकी सीएसके की टीम अंकतालिका में काफी नीचे है और अब खबर आ रही है कि चेन्नई की टीम के साथ इस साल ही जुड़े क्रिस जॉर्डन को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गयी है जो कि सीएसके के फैन्स के लिए अच्छी खबर बिल्कुल भी नहीं है।
टॉन्सिल में इन्फ़ेक्सन हो जाने की वजह से कुछ दिनों पहले क्रिस जॉर्डन को अस्पताल में भर्ती होने पड़ गया। बता दें कि चेन्नई की टीम ने इसी साल मेगा ऑक्सन में क्रिस को 3.6 करोड़ में खरीदा था। वे गेंदबाजी और बल्लबाजी दोनों की ही काबिलियत रखते हैं। वहीं दूसरी ओर चेन्नई से इसी साल जुड़े एडम मिल्ने भी कोलकाता की टीम के खिलाफ हो रहे ओपनर मैच में भाग लेने के ठीक बाद घायल हो गए थे जिसकी वजह से लखनऊ के खिलाफ हो रहे मैच से वह गायब रहे, उन्हें चेन्नई ने 1.5 करोड़ में इसी साल खरीदा था।
इन दोनों ही गेंदबाजों से फैन्स को ये उम्मीद थी कि इस बार चेन्नई की गेंदबाजी और मजबूत करने में इन दोनों का अहम योगदान रहेगा लेकिन अभी तक हालात इनके पक्ष में तो कतई नहीं है, हालांकि अभी बस आईपीएल शुरू हुआ है और लंबा चलने वाला है। उम्मीद है कि दोनों जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर लौटेंगे और खिताब बचाने में अपने टीम के काम आएँगे।
आशा करते हैं कि कोलकाता और लखनऊ दोनों से ही अपने पहले दो मैच हार चुकी चेन्नई को जल्द से जल्द अपनी लय मिले और पहले की तरह टीम अच्छा प्रदर्शन करने लग जाए।
