इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार 2 अप्रैल को हुए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आपस में भिड़ी जहा राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 23 रनो से हरा कर इस सीजन की लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को लगातार अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर हीरो रहे जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करतें हुए 68 गेंदों पर शतक लगाया। साथ ही शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 14 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की सहायता से 35 रन बनाए।
वही अगर बात करे राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की तो नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 2–2 और प्रसिद्ध कृष्णा, अश्विन और बोल्ट ने 1–1 विकेट लिया। लेकिन मैच के दौरान युजवेंद्र चहल हार्ड लक के कारण अपनी हेट ट्रिक से चूक गए जब करुण नायर ने उनके तीसरे विकेट के लिए एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
दरअसल मैच के 16 वे ओवर में चहल ने अपनी पहली दो गेंदों पर टीम डेविड और डेनियल सैम्स को आउट कर दिया था। उनकी तीसरी और हेट ट्रिक बॉल पर मुर्गून अश्विन के बैट से किनारा लगकर स्लीप में गए करुण नायर के हाथ में आसान सा कैच गया लेकिन उनसे यह कैच छूट गया जिसके बाद चहल का रिएक्शन देखने लायक था। जिसका वीडियो अब हर जगह वायरल हो रहा।
— Peep (@Peep00470121) April 2, 2022
लेकिन बाद में युजवेंद्र चहल ने अच्छा व्यवहार दिखाते हुए करुण नायर के पास गए और उन्हें खुश किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सभी ने चहल के इस व्यवहार की तारीफ की।
Beautiful gesture by Chahal to go near Karun Nair and make him happy. pic.twitter.com/GwQm564N70
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2022
