पिछले वर्ष की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की इस वर्ष के आईपीएल सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है जहा उनको लागतार इस सीजन की तीसरी हार मिली है। चेन्नई को रविवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथो से 54 रनो से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही जहा शिवम दुबे के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तीन बल्लेबाज मोइन अली, कप्तान रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
साथ ही बात करे पिछले वर्ष चेन्नई को खिताब जीतने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और पिछले वर्ष के ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ की तो वह इस सीज़न में अब तक खेले मुकाबलों में कुछ अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। ऋतुराज पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
वही बात करे तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में वह सिर्फ 1 रन तो कोलकाता के खिलाफ तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में अपने टॉप बल्लेबाज के ऐसा प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट के लिए एक चिंता का विषय है।
चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इसके बारे में कहा आयु बताया की ऋतुराज को आत्मविश्वास की जरुरत है और हम उनमें वह आत्मविश्वास लाएंगे। उन्होंने कहा की “हमें उनसे बात करके उनमें आत्मविश्वास लाने की जरूरत है। हम सभी यह जानते है की वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उनसे जरूर बात करेंगे और मुझे विश्वास है की वह जरूर वापसी करेंगे।”
