इन्डियन प्रीमियर लीग में इस बार बहुत से युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा हो। चाहे वो लखनऊ के लिए खेल रहे आयुष बडोनी हो और चाहे मुंबई के तिलक वर्मा। इन्ही के जैसे बहुत से खिलाड़ी इस बार के आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान का रहे है।
इसी क्रम में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से सबको चकित किया। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपीटल के मुकाबले के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 84 रनो की पारी खेली।
इस पारी की बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री जो आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा है ने हाल ही में उनकी तारीफ की। रवि शास्त्री ने उनकी तारीफो के फूल बांधे और बताया की वह भारतीय टीम के एक बहुत ही टैलेंटेड युवा खिलाड़ी है।
रवि शास्त्री ने कहा की “वह एक शुद्ध टैलेंट है। एक बार वह रन बनाना शुरू कर दे तो वह इसे बहुत ही आसान बना देते है। उनके पास वह ताकत है, वह टाइमिंग है की वह मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते है। वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट के लिए ही बने है।”
उनकी बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा की “वह बहुत ही कम डॉट बॉल खेल रहे हैं। वह छोटी गेंदों के मास्टर है। इसका सबूत हम उनको इस प्रकार की गेंदों को मैच के दौरान खेलते हुए देखते है। यह सभी चीजे उनके आत्मविश्वास को मजबूती प्रदान करती है।”
