सोमवार 4 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आपस में भिड़ी जहा केएल राहुलकी कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में 12 रनो से हरा दिया।
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्ले से कप्तान केएल राहुल ने तो गेंद से युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 68 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। साथ ही गेंदबाजी में आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
इन प्रदर्शनों को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसके ऊपर अपने विचार रखे। उन्होंने पहले केएल राहुल की बात करते हुए कहा की उनके अनुसार वह एक अच्छे फिनिशर की भूमिका भी अदा कर सकते है। उन्होंने कहा की “केएल राहुल टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह ओपनिंग करते है और उन्हें पूरे 20 ओवर खेलने का मौका मिलता है और वह अपनी टीम के लिए स्टेज सेट करते है। मुझे लगता है की वह एक अच्छे फिनिशर के रूप में भी प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है।”
गावस्कर ने आगे कहा की “वह सिर्फ ऐसे खिलाड़ी नही जो सिर्फ टीम कोणाची शुरुआत दिला सके। उनके पास अपनी किताब में गेम को अच्छे से फिनिश करने की भी काबिलियत है। अगर वह गेम को फिनिश करे तो टीम 200 से अधिक का लक्ष्य दे सकती है।”
साथ ही आवेश खान के नारे में उन्होंने कहा की “अगर कोई गेंदबाज पिछले मुकाबले में विकेट्स लेता है तो उन्हे आगे आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास मिलता है। लेकिन अगर आपको रन पड़े तो आप अगले मुकाबले में नर्वस रहोगे। यह एक चुनौती होती है की यदि आपने पिछले मैच में बहुत रन खाए है तो अगले मैच में बताए की आप क्या कर सकने योग्य हैं। आवेश खान भारत के लिए एक अच्छी खोज हैं। मुझे यह मतलब नहीं की लोग उनके बारे में क्या कहते मेरे अजुसार वह भारत के लिए बेहतरीन है।”