सोमवार को मुंबई में खेले जा रहे बारहवे आई पी एल मैच में लखनऊ और हैदराबाद की टीम आपस में भिड़े जिसमें लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रनों का स्कोर खड़ा किया, कप्तान राहुल और दीपक हूडा के अर्धशतक की बदौलत लखनऊ की टीम यह स्कोर खड़ा कर पाई।
वहीं हैदराबाद की ओर से नटराजन, शेफर्ड और वाशिंगटन सुन्दर ने 2-2 विकेट चटकाए। 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम संघर्ष करती नजर आयी और राहुल त्रिपाठी एवं निकोलस पूरन के अलावा कोई और बल्लेबाज ख़ासा कुछ कर नहीं पाया, जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम लक्ष्य पाने में असफ़ल रही और लखनऊ की टीम 12 रनों से यह मैच जीत कर अंकतालिका में 5वे स्थान पर पहुँच गयी। आवेश खान ने 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
अंतिम ओवर में जब होल्डर की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार डिकॉक को कैच थमा बैठे तब एक तरह से जीत लखनऊ की हो चुकी थी क्योंकि अब 2 गेंदों में 14 रन चाहिए थे हैदराबाद को जीत के लिए और जो कि लगभग असंभव था।
भुवनेश्वर का विकेट चटकाने के बाद कप्तान राहुल ने अपने साथियों से जश्न न मनाने को कहा और बाकि के 2 गेंदों को जल्दी डालने को कहा क्योंकि वह पहले से लेट थे और वक़्त काफी ज्यादा हो गया था जिसकी वजह से कप्तानों पर पहले भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है।
KL Rahul worried about slow over-rate fine.. #IPL2022 #LSGvsSRH pic.twitter.com/ByZzJRE5pe
— That-Cricket-Girl (@imswatib) April 4, 2022
इसी से बचने के लिए कप्तान राहुल ने ऐसा किया। अंकतालिका में अंतिम स्थान पर मौजूद हैदराबाद पिछले साल की ही तरह संघर्ष करती नजर आ रही है।