इंडियन प्रीमियर लीग के 13वे मैच में जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें मंगलवार 2 अप्रैल को भिड़ी तो फैंस इस मैच को लेकर बहुत एक्साइटेड थे क्योंकि इस मैच में आरसीबी के बहुत से पूर्व खिलाड़ी पहली बार आरसीबी के सामने खेलने वाले थे। इसमें युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिकल और नवदीप सैनी शामिल है।
इस मुकाबले में रोमांचक पल जब आया जब युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को बेहतरीन रन आउट किया। इसके बाद से ही ट्विटर पर ट्वीट्स की लड़ी सी लग गई क्योंकि युजवेंद्र चहल पहले आरसीबी के लिए खेलते थे और उन्होंने अपनी पूर्व टीम के पूर्व कप्तान को रन आउट किया जिससे सोशल मीडिया पर यह ट्रेड में आने लग गया।
#RCBvsRR
— رومانا (@RomanaRaza) April 5, 2022
RCB Yuzi Chahal.. pic.twitter.com/pALoBanEqO
#RRvsRCB
— 🅱🆄🅽🅽🆈🥳🌈 (@aakash_lakhia) April 5, 2022
Kohli watching chahal taking wickets against RCB : pic.twitter.com/fa8he6wdix
Chahal’s ‘Thukra k mera pyaar, mera inteqam dekhegi’ moment pic.twitter.com/YF96t7eRhc
— N I T I N (@theNitinWalke) April 5, 2022
Chahal to Kohli 👀 pic.twitter.com/vRaahw1Dhb
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2022
युजवेंद्र चहल ने इस मैच में गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बेहतरीन रन आउट के अलावा अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 15 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए। लेकिन वह अपनी टीम को मैच नही जीता सके और आरसीबी यह मुकाबला 4 विकेट से जीत गई।
आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद रहे जिन्होंने बेहतरीन साझेदारी की और राजस्थान रॉयल्स के हाथो से गेम छीनते हुए गेम को फिनिश किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 44 तो शहबाज अहमद ने 26 गेंदों में 45 रनो की पारी खेली।
