आईपीएल का पहला मैच पंजाब किंग्स से हारने के बाद शानदार अंदाज में वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को हराकर इस बार के आईपीएल टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इस बार आरसीबी के टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस के हाथों में है और टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। जिस तरह दिनेश कार्तिक की बेहतरीन फिनिशिंग की बदौलत कल आरसीबी ने राजस्थान की टीम को पटखनी दी है उसके बाद फैन्स के हौसले बुलंद हैं और अब उन्हें अपने पहले ख़िताब से कम कुछ और मंजूर नहीं।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डू प्लेसिस जो कि कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आ रहे थे और जिनकी शानदार बल्लेबाजी और फील्डिंग ने चेन्नई को एक से ज्यादा बार कप जीतने में मदद की उन्हें इस बार आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया और अब हाल के मैच देखने के बाद लग रहा कि यह फैसला काफी हद तक सही भी था।
नए कप्तान ने राजस्थान से मैच जीतने के बाद कई खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बाँधे। उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा कि कोहली जैसा फुर्तीला खिलाड़ी आरसीबी की टीम में और कोई नहीं है। वहीं शाहबाज़ अहमद की बेहतरीन बल्लबाजी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शाहबाज़ आगे टीम के बहुत काम आने वाले हैं। फाफ ने प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से आरसीबी राजस्थान के विरुद्ध जीत दर्ज करने में सफल रही।
