आईपीएल 2022 में बुधवार 6 अप्रैल को हुए मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिड़ी तो इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेल रहे पेट कमिंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक में केएल राहुल की बराबरी की।
इस मुकाबले के 16 वे ओवर में जब डैनियल सैम्स गेंदबाजी करने आए तो इस ओवर में पेट कमिंस ने आतिशी पारी खेली और सिर्फ एक ही ओवर में 35 रन बना डाले। कमिंस ने डैनियल सैम्स के ओवर में पहली चार गेंदों पर छक्का फिर चौका और फिर वापस अगली दो गेंदों में छक्का जड़ा।
इस ओवर की पांचवी गेंद नो बॉल रही जिसपर कमिंस ने 2 रन और प्राप्त कर लिया। अगली 2 गेंदों पर कमिंस ने एक चौका और एक छक्का और जा डाला जिससे इस ओवर में कुल 35 रन आ गए और कमिंस ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और कुल 56 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जीताया।
इस मुकाबले में उन्होंने गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 2 विकेट झटके। कोलकाता के लिए इस मैच में कमिंस के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 41 गेंदों में नाबाद अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम की जीत में योगदान दिया।
यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन की लगातार तीसरी हार है और इस हार से वह पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर आ पहुंचे।