आईपीएल का 14वां मुकाबला बुधवार को खेला गया जिसमें मुंबई को कोलकाता के विरुद्ध बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले तीनों मैच हार कर मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने मुंबई को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक एवं पोलार्ड, तिलक वर्मा, ब्रेविस के महत्वपूर्ण रनों की बदौलत मुम्बई की टीम 161 का स्कोर बनाने में सफल रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से वेंकेटेश ऐय्यर ने 41 गेंदों में 50 रनों की धीमी लेकिन आवश्यक पारी खेली और फिर अंत में पैट कमिन्स ने मात्र 15 गेंदों में 56 रन बनाकर 4 ओवर शेष रहते मैच को जीत लिया।
पैट कमिन्स आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज (14 गेंदों में) अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा केएल राहुल भी इतने ही गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं।
इस अविश्वसनीय पारी के बाद सोशल मिडिया पर कोहराम मच गया, वहीं कोलकाता की जीत के बाद आंद्रे रसेल अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे थे, रसेल पैट कमिन्स और वरुण चक्रवर्ती के चारो ओर घूम कर एक अनोखे तरह का नृत्य कर रहे थे और अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। इस मैच के हीरो रहे कमिन्स ने 2 विकेट भी चटकाए।
Pat Cummins- What a Player 👏🔥🔥 #KKRvsMI #PatCummins #IPL2022 pic.twitter.com/fL5yKNw4AX
— Cricket Countdown (@Cric8Countdown) April 6, 2022
टीम के मालिक शाहरुख खान भी इस जीत से काफी खुश थे और उन्होंने पैट एवं अन्य खिलाडियों को बधाई भी दी। 3नो मैच हार चुकी मुंबई को जल्द से जल्द जीत की पटरी पर लौटना होगा और उसके लिए वो जल्दी इस हार को भूलना चाहेंगे।