पंजाब किंग्स ने इस वर्ष के अपने आईपीएल की शुरआत अच्छी की है। इस बार मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे है और टीम द्वारा खेले गए तीन मुकाबलों में टीम ने 2 में जीत हासिल की और 1 मुक़ाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम अभी चौथे स्थान पर है।
पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया किंतु दूसरे मुकाबले में उन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथो हार का सामना करना पड़ा किंतु तीसरे मुकाबले में उन्होंने सितारों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। पंजाब का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से है।
पंजाब की इन जीत में शिखर धवन का भी महत्वपूर्ण योगदान है। वह कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा रन नही बना पाए किंतु चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 24 गेंदों में 34 तो आरसीबी के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए है।
हाल ही में पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए बताया की किस प्रकार एक लड़की को जब उनके दिए हुए प्रपोजल को मना कर दिया और उसके बाद धवन ने उसे तगड़ा जवाब देते हुए कहा की तुमने कोहिनूर के हीरे को ठुकराया है।
धवन ने इंटरव्यू के दौरान कहा की “एक बार एक लड़की को मैंने प्रपोज किया था लेकिन उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। उस समय वह भी खेला करती थी। तो मैंने उसको जवाब देते हुए कहा की तुमने कोहिनूर के हीरे को ठुकराया है।”
