आईपीएल 2022 के एक और रोमांचित कर देने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में मैच की अंतिम गेंद पर 6 विकेट्स से मात दी और अपने पहले हीं सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
इस मुकाबले के अंत में बहुत रोमांचक पल आ गया था जिस समय अंतिम 2 गेंदों में गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए 12 रनो की आवश्यक थी और स्ट्राइक पर थे राहुल तेवटिया। राहुल ने पंजाब के प्रमुख गेंदबाजों में से एक ओडेन स्मिथ को लागतार 2 बेहतरीन छक्के जड़े और मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऐसा राहुल पहली बार ही नहीं कर रहे जब उन्होंने पंजाब किंग्स के किसी वेस्ट इंडीज के किसी तेज गेंदबाज जो आईपीएल में पंजाब के लिए खेल रहे हो को जबरदस्त छक्के जड़कर मैच का रुख पलटा हो। इस से पहले भी राहुल तेवटिया ने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाज शेल्ड्रोन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़े थे।
Rahul Tewatia vs Punjab Kings – it's never over.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2022
Name – Rahul Tewatia
— Bibhu (@Bibhu224) April 8, 2022
Job-: destroying Westindian Bowlers in the IPL
My goodness, wow 😳❤️@rahultewatia02 pic.twitter.com/P45Yra0TSb
Rahul Tewatia….!! Against Punjab Kings, against a West Indies bowler.#GTvsPBKS pic.twitter.com/f5buwGil56
— Cricket Apna l Indian cricket (@cricketapna1) April 8, 2022
Rahul Tewatia clearly has some personal issues with Punjab Kings. 😭#PBKSvGT
— Prajakta (@18prajakta) April 8, 2022
Rahul Tewatia is the biggest nightmare for Punjab Kings. 💀
— Shivani Shukla 🏏 (@iShivani_Shukla) April 8, 2022
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस से संबंधित ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए।साथ ही इस मैच में गुजरात की जीत के लिए शुभमन गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिल ने 59 गेंदों पर 96 रनो की बेहतरीन पारी खेली किंतु वह अपने शतक से चूक गए। साथ ही गेंदबाजी में राशिद खान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
