आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू होगया हैं जहा पहला मैच पिछले साल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स को करारी सिकस्थ मिली थी। उसके बाद चेन्नई पंजाब किंग्स और लखनऊ के खिलाफ भी हार गयी हैं।
इस सीजन की शुरूवात चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जहा वो अपने पहले 3 मुकाबले हार गए हैं। ये आईपीएल की इतिहास में पहली बार हुआ की चेन्नई आईपीएल में शुरूवाती के 3 मैच हार गए। आज तक चेन्नई ने अपने शुरूवात के 2 मैच भी नही हरे थे।
इस बार सीजन की शुरूवात से पहले चेन्नई के लिए बहुत बड़ी खबर आई थी की महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी हैं और अब रविंद्र जडेजा टीम की कप्तानी करेंगे। रविंद्र जडेजा भी चेन्नई के टीम के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं। जडेजा ने कप्तान बनते ही कह दिया था की वो धोनी से हमेशा मदद लेते रहेंगे और उन्हे कुछ भी सुझाब चाहिए होगा तो वो बिना झिझक के धोनी के पास जाएंगे।
इसी चीज को लेकर बहुत से एक्सपर्ट ने कहा भी था की ये चीजे चेन्नई की की मदद करेंगी और जडेजा को एक अच्छे कप्तान बनने में धोनी की सलाह भी उनके बहुत काम आएगी।
हालांकि अभी टीम जडेजा के नेतृत्व में कुछ खास प्रदर्शन नहीं जर पा रही हैं।
मैच के बीच ये भी देखा गया हैं की धोनी ही कभी कभी टीम की कप्तानी करते ही नज़र आ आते हैं जब वो अंतिम ओवरो में फील्ड सेट करते हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में देखा गया था की जडेजा बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और ऐसा लग रहा था की धोनी ही गेम को चला रहे हैं।
इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी और लेजेंड स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा की अभी भी ऐसा लगता हैं की धोनी ही टीम के कप्तान हैं और वो ही गेम को चला रहे है। उन्होंने आगे कहा की जडेजा को ही टीम की कप्तानी करनी चाहिए और उन्हे ही फील्ड सेट करनी चाहिए। उनका मानना हैं की जडेजा को ही सब देखना चाहिए और सिर्फ जरूरत पड़ने पे ही धोनी उनकी मदद करे।
