पूरी दुनिया में ऐसा कई बार हुआ है जब कोई फैन अपने प्रिय खिलाड़ी से मिलने, उन्हें छु लेने या आशीर्वाद लेने के लिए नियम कानून तोड़ कर चलते मैच के बीच मैदान में घुस जाते हैं। कई बार वो अपने आइडल से मिलने या उनके करीब जाने में सफल हो जाते हैं लेकिन काफी बार वो असफल ही रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ शनिवार को पुणे में चल रहे टाटा आईपीएल के 18वें मैच में जो मुम्बई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा था।
मैच के दौरान जब 12 ओवर पूरे हो चुके थे और कोहली और रोहित दोनों ही बीच मैदान में मौजूद थे जहां कोहली बैटिंग कर रहे थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 86 था 1 विकेट के नुक़सान पर उसी वक़्त उनका एक फैन मैदान में सिक्योरिटी को चकमा दे कर घुसने में कामयाब हो गया और रोहित तथा विराट के करीब जाने की कोशिश में था पर वह ऐसा करने में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पकड़ा गया।
फैन के पकड़े जाने पर रोहित ने बाहें फैला कर गले मिलने का इशारा किया, वहीं विराट कोहली ने फिस्ट बम्प का इशारा कर उस फैन की इस कोशिश को थोड़ा सफल बनाया। क्रिकेट हमारे देश में धर्म की तरह ऐसे ही नहीं पूजा जाता रहा है, इससे पहले भी इस तरह की कई कोशिशें हजारो फैन्स सफलतापूर्वक करने में कामयाब रहे हैं। भारत में एक से बढ़कर एक महान क्रिकेटर हुए हैं और उनके दीवाने फैन्स पहले भी इस तरह नियमों की परवाह किये बग़ैर अपने हीरो के करीब जाने की कोशिशें की है।
