आईपीएल 2022

हार्दिक पांड्या का अनोखा शतक, आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने

हार्दिक पांड्या

जब इस बार का आईपीएल नए नियमों और नए टीमों के साथ शुरू हुआ था तभी सब को इतना तो अंदाजा हो गया था कि इस बार और रिकार्ड्स बनेंगे और टूटेंगे और हो भी कुछ ऐसा ही रहा है। अलग-अलग टीमों से अलग-अलग नायक निकल कर सामने आ रहे हैं। भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ अपनी गति से सभी को चौका रहे तो वहीं नए जोशीले बल्लेबाज़ भी अपना पूरा दम ख़म दिखा रहे। साथ ही पुराने अनुभवी चैंपियंस भी अपना जलवा दिखाने से पीछे नहीं हट रहे।

ऐसा ही कुछ आज हुआ टाटा आईपीएल के 21वें मैच में जो कि गुज़रात टाइटन्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। 9वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मार्क्रम की गेंद को छक्के में तब्दील किया और एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे। हार्दिक पांड्या आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 1046 गेंदों में यह कारनामा किया। जबकि विश्व के सभी खिलाड़ियों की अगर बात करें तो हार्दिक से पहले रसेल ने आईपीएल में 100 छक्के मारने के लिए केवल 657 गेंदे ली थी और क्रिस गेल यानि कि यूनिवर्स बॉस को ऐसा करने में 943 गेंदे लगी थी।

गुज़रात टाइटन्स ने हैदराबाद के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। इस आईपीएल में गुजरात की टीम अभी तक किसी और टीम से नहीं हारी है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
जबकि हैदराबाद अभी तक केवल एक जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और आज का मैच जीत कर वह अपने खाते में 2 और अंक जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top