सोमवार को मुंबई में टाटा आईपीएल का 21वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुज़रात टाइटन्स के बीच खेला गया जहां हैदराबाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से पटखनी दे दी और इस तरह गुज़रात का विजय अभियान यहां समाप्त हो गया, गुज़रात की टीम इससे पहले अपने तीनों मैच जीत चुकी थी, वहीं अगर बात हैदराबाद की करें तो उन्हें इस जीत की वाकई बहुत ज्यादा जरुरत थी।
मैच के दौरान मोहम्मद शमी को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के गुस्से का शिकार होना पड़ गया। 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे और हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी और कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे और गुज़रात की टीम के द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, उस ओवर में हार्दिक 5 गेंद फेंक चुके थे और विलियमसन उनकी दो गेंदों को छक्के में तब्दील कर चुके थे जिस वजह से हार्दिक पहले ही थोड़े गुस्से में थे और अंतिम गेंद पर त्रिपाठी ने गेंद को डीप थर्ड की दिशा में उड़ाया और उसी तरफ फील्डिंग कर रहे शमी अगर चाहते तो शायद कैच बन सकता था पर उन्होंने खुद को रोक लिया। नतीजन राहुल त्रिपाठी सिंगल लेंने में कामयाब रहे, इसी बात पर हार्दिक बिल्कुल नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में शमी को कुछ कहा।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 11, 2022
खेल में आप हर बार जीत नहीं सकते, हर बार आपका खिलाड़ी आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरे यह जरुरी नहीं पर हाँ, कोशिश हमेशा होनी चाहिए अपनी ओर से। ऐसी स्तिथि में दिमाग को ठंडा रखना काफी जरुरी हो जाता है।