इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची हुई राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हो रहा है। दोनो ही टीमों ने अबतक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान किया है।
आईपीएल के इस टूर्नामेंट में खेल भावना बड़ा ही महत्व रखती है। कई बार खिलाड़ियों के बीच वाद विवाद हो जाता है तो कई बार खिलाड़ी ईमानदारी और खेल भावना को ध्यान में रखते हुए फैंस और क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लेते है और ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में जॉस बटलर ने किया।
दरअसल जॉस बटलर ने मैच के 12वे ओवर में जिमी नीशम की गेंद पर अभिनव मनोहर द्वारा लॉन्ग–ऑन की दिशा में खेले गए शॉट को बाउंड्री के पास जाने से रोकने का प्रयास किया और लगभग रोक ही लिया था लेकिन उनका पांव बाउंड्री लाइन के टच हो गया था लेकिन पहली बार में ऐसा ही लग रहा था की उन्होंने बाउंड्री रोक ली है।
Spirit of Cricket. pic.twitter.com/QdZRvqEBxX
— That-Cricket-Girl (@imswatib) April 14, 2022
इसके बाद उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए एक आदर्श खिलाड़ी की तरह अंपायर को फिर से चेक करने को कहा और फिर पता चल गया की उनका पांव बाउंड्री लाइन को छू गया था। बटलर के इस कार्य की पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट करके तारीफ की। उन्होंने लिखा की “हमारे पास आज भी खेल में जॉस बटलर जैसे सभ्य खिलाड़ी है। उनके साथी खिलाड़ी और अन्य खिलाड़ियों को इनसे यह जरूर सीखना चाहिए।”
इसके बाद भी बटलर ने एक बार फिर एक अच्छे कार्य से फैंस का दिल जीत लिया। मैच से पहले ऑरेंज कैप जोस बटलर के पास थी लेकिन हार्दिक पंड्या ने 87 रनो की पारी में बटलर को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी नाम गए। इसके बाद बटलर ने प्रशिद कृष्णा से बात करके बीच मैच में ही ऑरेंज कैप उतार दी।