चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर अपनी चोट की वजह से टाटा आईपीएल के इस सीज़न से बाहर हो चुके हैं और यह खबर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अत्यंत ही निराशा भरी थी क्योंकि दीपक चाहर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी ख़तरनाक गेंदबाज़ी और कभी-कभी ज़रूरत पड़ने पर अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी अपनी टीम को जीत दिलाने का दम ख़म रखते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल हुए मेगा ऑक्शन्स में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा था और अब जब वह इस सीज़न से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं तब भी उन्हें उनके पूरे पैसे मिलेंगे भले ही वो एक मैच भी ना खेल सके हों। दरअसल दीपक चाहर का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और जिसके इंश्योरेंस के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो भी उसे पूरे पैसों का भुगतान किया जाएगा।
वहीं अगर दीपक चाहर के पास बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता और वह चोटिल हो जाते तो उन्हें यह रकम नहीं मिलती। दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी का टीम में ना होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वाकई नुकसानदेह साबित होता हुआ नजर आ रहा है। अपने पहले चारो मैच हार चुकी चेन्नई की टीम बड़ी मुश्किल से अपना पांचवां मैच जीतने में कामयाब हो सकी और अपने खाते में दो अंक अर्जित कर पायी।
दीपक चाहर के अलावा फाफ डुप्लेसिस और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों का टीम में ना होना तथा पिछले साल ऑरेंज कैप लेने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का अभी तक कोई खास प्रदर्शन ना कर पाना भी चेन्नई की इस स्तिथि की वजह हैं।
