पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, कोच एवं खिलाड़ी राशिद लतीफ़ जिन्होंने 2003 में 6 टेस्ट मैच और 25 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में भी अगुवाई की है आजकल पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आज़म की खूब तारीफें कर रहे हैं। राशिद लतीफ़ ने बाबर आज़म की तुलना महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा से करते हुए कहा कि बाबर इस युग के डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा हैं।
केवल इतना ही नहीं उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों जैसे जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और इंजमाम उल हक़ से भी ज्यादा बेहतर क्रिकेटर बताया। राशिद ने आगे यह भी कहा कि बाबर आज़म से बेहतर अब तक केवल एक ही बल्लेबाज हुआ है और वह थे पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर।
बता दें कि बाबर आज़म जिन्होंने 2015 में अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी उनकी तुलना कई बार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से भी की जाती रही है। 27 वर्षीय बाबर हमेशा तीनों ही फॉर्मेट में टॉप रैंकों पर मौजूद रहते हैं और चाहे शतकों की बात हो या बेहतरीन औसत की वह इन सभी रिकॉर्ड्स के मामले में काफी अच्छा करते रहे हैं।
इंजमाम उल हक, वसीम अकरम, जावेद मियांदाद के अलावा राशिद लतीफ़ ने कई अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भी बाबर आजम को बेहतर बताया।
पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट, 86 एकदिवसीय मैच और 74 टी-20 मैच खेल चुके बाबर किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजों की धुलाई करने से खुद को बिल्कुल नहीं रोकते और राशिद से पहले भी कई अन्य क्रिकेटर्स बाबर की ऐसी ही तारीफें करते रहे हैं।
