आईपीएल 2022

उमरान मलिक के बाद इस गेंदबाज को डेल स्टेन ने बताया सबसे शानदार; जल्द ही हैदरबाद के लिए मैदान में उतरेगा

डेल स्टेन

दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरूवात 26 मार्च से होगई हैं जहाँ इस बार 8 टीमो की जगह इस बार 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं। बीसीसीआई ने 2 नई टीमो को इसलिए लाया था की ये लीग और भी रोमांचक हो जाए।

इस बार सीजन से पहले बड़ी नीलामी हुई थी जिसमे काफी युवाओ खिलाड़ियों को खरीदा गया था। इस बार दो नई टीमो के आने के कारण बहुत से टीमो को युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाना पड़ रहा था।

बहुत सी टीमो ने इन युवाओ के पीछे बहुत पैसे खर्च करे और उसी का एक उदारहन देखने को मिला जब सनराइजर्स हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी को 4 करोड़ मे खरीदा। कार्तिक त्यागी एक युवा तेज गति के गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी छोटी से करियर मे सबको इंप्रेस किया हैं।।

हालांकि वो इस सीजन से पहले चोटिल हो गए थे और अब वो अपने चोट से उभर कर आए हैं। इसी चीज को लेकर डेल स्टेन ने कहा की त्यागी को अभी नेट पर अभ्यास की जरूरत है तभी वो मैच के लिए फिट हो पाएंगे। वो बहुत मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही मैच खेलते ही दिखेंगे क्योंकि वो अभी एनसीए से आए हैं क्योंकि उनके एंकल मे दिक्कत थी।

डेल स्टेन हैदराबाद के बॉलिंग कोच है और उन्हे अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ो मे से एक हैं। उनका ये तजरुबा युवा गेंदबाज़ो के बहुत काम आएगा जहाँ पर अभी वो उम्रान मलिक के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं और उम्रान की वो तेज धार आप देख पा रहे होंगे। कार्तिक त्यागी से भी हैदराबाद की टीम को भी बहुत उमीदे हैं और वो भी डेल स्टेन के साथ काम करके कुछ अच्छा करना चाहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top