इस साल टाटा आईपीएल के शुरू होने से पहले जब मेगा ऑक्शन्स हुए तो कई खिलाड़ियों का तबादला हुआ, कुछ खिलाड़ियों के लिए ऊँची बोलियां लगीं तो कुछ के लिए नीची, कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी थे जिन्हें किसी टीम ने खरीदना उचित ही नहीं समझा। इन सब के अलावा कुछ गिने चुने खिलाड़ी उस श्रेणी में आ गए जिन्हें उनकी पुरानी टीम ने रिटेन तो किया लेकिन वह उस टीम के प्लेइंग 11 में अब मौजूद नहीं हैं तथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इन खिलाड़ियों में ही शामिल हैं राजस्थान रॉयल्स के युवा और प्रतिभाशाली ओपनर यशस्वी जायसवाल जिन्हें शुरूआती मैचों में मौका देने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व ओपनर देवदत्त पदिक्कल ने ले ली है। तो वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ पहले से ही जुड़े हुए विस्फोटक युवा फिनिशर अब्दुल समद को भी शुरुआत के एक-दो मुकाबलों में जगह मिले लेकिन बेहतर प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से अब टीम के बाहर बैठा दिया गया है।
हालांकि टीम में किसे रखना उचित है और किसे नहीं यह फैसला तो टीम मैनेजमेंट के हाथों में है लेकिन इतना तो सभी को मालूम है कि इन युवा सितारों पर अगर उनकी टीम थोड़ा और विश्वास नहीं दिखाएगी तो उन्हें खुद को साबित करने का मौका ही नहीं मिल पाएगा। कम से कम इन दोनों ही को कुछ और मुकाबलों में भाग लेने की इजाज़त और मिलनी चाहिए थी।
फिलहाल राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 अंकों के साथ अंकतालिका में दुसरे स्थान पर मौजूद है तो वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर बनी हुई है।