‘बेबी एबी डिविलियर्स’ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के 18 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस इस सीज़न टाटा आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी निडर और विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वह कई बार अपने नाम को सत्य साबित करने में सफल भी रहे हैं और लोगों को दिखाया है कि कुछ तो बात है उनमें। शनिवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में भी ब्रेविस ने मात्र 13 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से तेज़ 31 रनों का महत्वपुर्ण योगदान अपनी टीम को दिया।
Brevis = Player
— Ben Stokes (@benstokes38) April 16, 2022
डेवाल्ड ब्रेविस को इस तरह खेलते देख कर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ब्रेविस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था और जिसके कुछ ही समय बाद आवेश खान ने डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन की ओर रवाना कर दिया। जिसके बाद बेन स्टोक्स ने फिर से ट्वीट करते हुए ब्रेविस को “सॉरी” कहा, मानो उनके ही तारीफ की वजह से ब्रेविस की पारी को नजर लग गयी हो।
Sorry Brevis 🤦♂️
— Ben Stokes (@benstokes38) April 16, 2022
फ़िलहाल मुम्बई इंडियन्स लगातार अपने 6 मैच हार कर अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है और अब कोई चमत्कार ही इस टीम की वापसी करा सकता है, बता दें कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था जब मुम्बई अपने पहले 6 मैच लगातार हार गयी हो। शनिवार को लखनऊ की टीम के साथ हो रहे मुकाबले में भी मुम्बई इंडियन्स को 18 रनों से हार का सामाना करना पड़ गया। अब मुम्बई का अगला मुकाबला गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना है।