इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार 16 अप्रैल को हुए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपीटल्स को 16 रनो से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ आरसीबी आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। आरसीबी ने अबतक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल खेले 6 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की हैं।
आरसीबी की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है किंतु आरसीबी के मुख्य खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं। कोहली दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 12 रन बना कर हीं रन आउट हो गए। लेकिन दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारियों की मदद से आरसीबी ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
भले ही कोहली बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है किन्तु वह अपनी बेहतरीन फील्डिंग और अनुभव से टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं। विराट कोहली ने कल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का बहुत ही शानदार कैच पकड़ा जिसे आप देखते रह जाओ। कोहली ने हवा में कूदते हुए एक हाथ से कैच लपका और कोहली का यह कैच एबी डिविलियर्स के द्वारा आरसीबी के लिए पकड़े एक बेहतरीन कैच की याद दिलाता है।
The one-handed catch by KING KOHLI! 🔥😱#ViratKohli #IPL2022 pic.twitter.com/4dJizYEiup
— Jay (@bhavsarJ2_0) April 16, 2022
यह कैच बहुत ही महत्वपूर्ण भी था क्योंकि कल के मुकाबले में ऋषभ पंत अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे और वह 17 गेंदों में 34 रन मार चुके थे। इस कैच पर विराट की पत्नी अनुष्का का रिएक्शन भी देखने लायक था। कैच पकड़ने के बाद कोहली ने अनुष्का की तरफ इशारा भी किया था।
