इंडियन प्रीमियर लीग के आज रविवार 17 अप्रैल को होने वाले दो मुकाबलों में से पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। पंजाब किंग्स ने इस सीजन के अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है वही सनराइजर्स ने शुरुआत अच्छी न होने के बावजूद पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।
पंजाब किंग्स की टीम को इस मुकाबले की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लग चुका हैं। इस मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल टीम से बाहर हो गए हैं। अब शिखर धवन टीम की कमान संभाल रहे हैं। दरअसल मयंक अग्रवाल सिर्फ एक ही मैच के लिए बाहर हुए है। मयंक अग्रवाल के अंगूठे में चोट लगने के कारण वह यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे लेकिन अगले मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे।
शिखर धवन ने अबतक आईपीएल के इस सीजन में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब उनके उपर कप्तानी का भी दारोमदार आ गया है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की शिखर धवन कप्तान के रूप में खेलते हुए अपनी टीम को 2 पॉइंट्स दिला पाने में सक्षम रहते है या नही।
वही अगर मैच की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब किंग्स में मयंक अग्रवाल के स्थान पर प्रभ सिमरन सिंह ने टीम में जगह बनाई है।
