आईसीसी टी-20 विश्व कप धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है, जैसे-जैसे इसका समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। कई खिलाड़ी तो अभी से ही इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की तैयारी में दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। इस साल का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है और यह अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाला है।
भारतीय टीम भले ही हर देश के खिलाफ लगातार बढ़िया प्रदर्शन करती आ रही है लेकिन अगर बात आईसीसी ट्रॉफी की हो तो इस मामले में अपना देश कुछ सालों से काफी बदकिस्मत रहा है। भारतीय फैन्स को पिछले कुछ विश्व कप में बस निराशा ही हाथ लगी है और इस बार भारतीय टीम अपनी इस बदकिस्मती को बदलना चाहेगी और एक मजबूत टीम के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाएगी। जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें हम इस साल भारत की विश्व कप टीम में देख सकते हैं।
अगर ओपनर्स की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन आपको नजर आएंगे जबकि मध्य क्रम की बात करें तो विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पन्त, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी इस बार मध्य क्रम में टीम को सँभालते दिखेंगे। वहीं ऑलराउंडर्स की भूमिका में आपको हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा नजर आएंगे।
गेंदबाजों में आपको जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, यजुवेंद्र चहल और संभवतः कुलदीप यादव इस बार भारतीय टीम की गेंदबाज़ी सँभालते हुए दिख सकते हैं। आशा है कि भारतीय टीम इस बार विश्व कप घर लाने में कामयाब होगी और फैन्स के लंबे इन्तजार को ख़त्म करेगी।
