क्रिकेट का खेल कौशल के साथ साथ दिमाग से भी खेला जाता है और अक्सर खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ी का ध्यान भंग कर या उन्हें उकसाकर खेल में परिवर्तन लाने का प्रयास करते रहते है। इस दौरान कई बार खिलाड़ियों के बीच वाद विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है जो की बहुत से क्रिकेट फैंस के लिए मनोरंजक भी होती है।
ऐसी ही एक घटना आईपीएल 2020 में आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली और मुंबई के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच हुई थी।दरअसल आईपीएल 2020 के 48वे मुकाबले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया था जिसको जीतना दोनो टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनो का लक्ष्य रखा और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 43 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जीताया।
इस मुकाबले में आरसीबी का कोई भी गेंदबाज सूर्यकुमार को आउट नहीं कर पा रहा था। इस दौरान विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को उकसाना चाहा और इसके लिए जब उनके द्वारा मारी गई गेंद विराट के हाथ में गई तो विराट ने उस गेंद को हाथ में लेकर सूर्यकुमार यादव को घूरा और घूरते हुए ही वह सूर्यकुमार यादव के पास जाकर खड़े हुए। लेकिन सूर्यकुमार ने इस पर कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने उस दौरान उनकी स्थिति के बारे में बताया। सूर्यकुमार ने इंटरव्यू के दौरान कहा की “विराट की मैदान पर एनर्जी अलग ही स्तर पर रहती है। मैं खुद पर फोकस किया हुआ था और मैने खुदसे कहा की “बॉस तुम्हे फॉक्स नहीं खोना यह मुकाबला जीत कर जाना है।”गेंद उनके पास गई और वहा से उन्होंने एक्शन करना शुरू किया।”
Surya – Virat Eye staring story pic.twitter.com/sWsW2AzBDM
— D Singh (@_devsingh19) April 19, 2022
यादव ने आगे कहा की “मैं उस समय चिंगम चबा रहा था और मेरे दिल की धड़कन तेज हो गई थी। मेने उस समय खुदसे कहा की चाहे कुछ भी हो जाए मुझे कुछ नही कहना यह सिर्फ 10 सेकंड की बात है। इस स्थिति के बाद मेने पूरे मैच में विराट कोहली की तरफ नही देखा।”
