जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से लेकर आज तक कई बार ऐसा हुआ जब इनमें भाग लेने वाली टीमों का नाम बदलता रहा, कुछ ऐसे भी मौके आये जब टीम ही बदल गयी। इस साल का ही उदहारण ले लीजिए, 2 नयी टीमें लखनऊ और गुज़रात इस साल आईपीएल में जुड़ गयी हैं और दोनों अच्छा प्रदर्शन भी किये जा रही हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ था हैदराबाद की टीम के साथ, शुरुआत के कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद नामक टीम आईपीएल में थी ही नहीं बल्कि हैदराबाद की टीम का नाम था ‘डेक्कन चार्जर्स’ जिसने 2009 में आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती थी। इस टीम में एडम गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा और हर्षल गिब्स जैसे धुरंधर अपनी सेवा दे चुके हैं।
अब खबर है कि 2024 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में डेक्कन चार्जर्स के कुछ खिलाड़ी यू.एस.ए (अमेरिका) की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप की मेजबानी यूएसए और वेस्ट इंडीज करते हुए नजर आएंगे।
सनी सोहल और रस्टी थेरोन जैसे खिलाड़ी जो 2011-12 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे अब यूएसए की ओर से 2024 के विश्व कप में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा भी कई खिलाड़ी जो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रह चुके हैं वो अमेरिका के लिए खेलते हुए नजर आ चुके हैं।
यूएसए की टीम इतिहास में पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रही है और उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन निश्चित रूप से करते हुए नजर आएंगे।