इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार खिलाड़ियों के अलावा कमेंट्री बॉक्स में भी बड़े नाम शामिल है जिसमे से सुरेश रैना और रवि शास्त्री भी है। रवि शास्त्री के कमेंट्री के काफी लोग दीवाने है और शास्त्री ने भारत के लिए बड़े मौकों जैसे 2007 टी–20 विश्वकप फाइनल और 2011 विश्वकप फाइनल के दौरान भी कमेंट्री की थी।
रवि शास्त्री ने 2017 से 2021 तक भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में भी भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 2019 विश्वकप के सेमी फाइनल जहा भारत की हार हुई थी को लेकर एक बड़ी बात कही। रवि शास्त्री से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था की अगर वह किन्ही मुकाबलों के फैसले बदल सकते तो वह कौनसे होंगे।
इसके लिए रवि शास्त्री ने 2 मुकाबले एक कोच के रूप में 2019 विश्वकप सेमीफाइनल और एक खिलाड़ी के रूप में 1987 विश्वकप के सेमी फाइनल के नतीजे बदलने की इच्छा ज़ाहिर की।
2019 सेमी फाइनल को लेकर रवि शास्त्री ने कहा की “एक कोच के रूप में मैं 2019 विश्वकप सेमीफाइनल को चुनूंगा की मैं उसका नतीजा बदल पाऊं। अगर मुकाबला एक दिन में ही समाप्त हो जाता तो हम जरूर जीत सकते थे। हमारे पास मोमेंटम था लेकीन दुर्भाग्य से बारिश शुरू हो गई थी।”
2019 सेमी फाइनल में भारत न्यूजीलैंड द्वारा दिए 240 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन भारत ने अपने महत्त्वपूर्ण विकेट जल्दी ही खो दिए थे और बारिश के कारण मुकाबला दो दिनों तक भी चला था। लेकिन उसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा भारत की जीत की आश को जिंदा रखे हुए थे। उन्होने 118 रनो की साझेदारी की किंतु धोनी के रन आउट से सब बदल गया और भारत यह मुकाबला 18 रनो से हार गई।