इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में दिल्ली कैपीटल्स ने पंजाब किंग्स को एक एकतरफा मुकाबले में बड़ी आसानी से 9 विकेट से मात दी और 2 पॉइंट्स प्राप्त किया। इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था और शुरुआत से ही इस मुकाबले में पकड़ बनाते गए और पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला नामुमकिन सा हो गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए। पंजाब किंग्स के लिए युवा खिलाड़ी जीतेश शर्मा ने 32 तो वही कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए। किंतु इन दोनो के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया और दिल्ली की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 115 रनो पर ऑल आउट हो गई।
दिल्ली के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव और खलील अहमद प्रत्येक ने 2–2 तो मुताफिजुर रहमान ने 1 विकेट झटका। इसके बाद पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की समझदारी भरी पारियों ने इस एकतरफा मुकाबले में आसानी से अपनी टीम को जीत दिलाई। डेविड वार्नर ने 60 तो वही पृथ्वी शॉ ने 41 रनो की पारी खेली।
लेकिन फैंस इस मैच के बाद हैरान हो गए जब कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फैंस इस आशा में थे की अक्षर पटेल को आज के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना जाएगा किंतु ऐसा नहीं हुआ। भले ही दोनो खिलाडियों ने 2 विकेट झटके लेकिन अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और मिडिल ऑर्डर के 2 बड़े विकेट झटके।
भले ही कुलदीप यादव ने मैच के बाद अवार्ड मिलने पर यह अवार्ड अक्षर पटेल के साथ बांटने का निश्चय किया किंतु फैंस को अक्षर पटेल से ऊपर कुलदीप यादव को चुने जाने की बात पसंद नही आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पर अपने अपने विचार रखे।
अक्षर की जगह कुलदीप को मैन ऑफ द मैच?🤔🤔
— Balveer Gurjar (@Balveergurjar11) April 20, 2022
Axar: 2-10(4)
— Srini Mama (@SriniMaama16) April 20, 2022
Kuldeep: 2-24(4)
Axar's wkts: Liam & Jitesh
Kuldeep's wkts: Rabada & Ellis
Axar took Livingstone in POWERPLAY when game was in balance: 44-2 in 5
Kuldeep was 0-21(3) & picked 2 when the game was already over: 87-5
HOW ON EARTH did Kuldeep win MOM ahead of Axar?
Match officials forgot to watch the game and awarded man of the match to kuldeep yadav instead of axar👀😂
— Deepesh Kumar (@Deepesh38458556) April 21, 2022
Kuldeep Yadav said, "I wanna share my Man Of The Match Award with Axar Patel. He deserved it tonight".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2022
How did Kuldeep get the POTM? 👀 Axar took 2/10 and middle-order wickets. Kuldeep 2/24 and tail-ender wickets 🤔#DCvPBKS
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 20, 2022
