इंडियन प्रीमियर लीग में आज 21 अप्रैल को इस लीग का सबसे बडा और महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा जहा पिछले वर्ष की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए इस लीग में बने रहने के लिए बहुत जरूरी है।
दोनो ही टीमों का अबतक का आईपीएल का सफर बहुत खराब रहा है जहा चेन्नई ने अबतक खेले 6 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की वही दूसरी और मुंबई इंडियंस अभी तक इस लीग में अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है। ऐसे में अगर दोनो टीमों को इस सीजन में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम के लिए एक चिंता की खबर आई है जहा उनके एक प्रमुख खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवन कॉनवे अपनी शादी के कारण टीम के बायो बबल से निकलकर अपने देश साउथ अफ्रीका जाएंगे।
डेवन कोनवे चेन्नई के लिए अगले दो मैच नही खेल पाएंगे और अगले सप्ताह तक टीम के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। चेन्नई की टीम ने डेवन के साउथ अफ्रीका के लिए निकलने से पहले एक प्री वेडिंग फंक्शन आयोजित किया जहा उन्होंने लूंगी पहनकर सभी टीम के साथियों के साथ तस्वीर भी ली।
डेवन ने अबतक इस सीजन चेन्नई के लिए सिर्फ 1 मुकाबला खेला जहा वह कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे।
