डेविड वार्नर इस सीज़न से दिल्ली की टीम का हिस्सा बन गए हैं और लगतार अपनी बल्लेबाजी से टीम में अपना योगदान भी देते आ रहे हैं। पंजाब के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले में भी उन्होंने 30 गेंदों में तेज 60 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था।
वार्नर ने मैच के बाद अपनी बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बेटियां अब उनके इस 50-60 रनों से खुश नहीं होती हैं और उन्हें अब पापा से शतक चाहिए, उन्होंने आगे यह भी कहा कि जोस बटलर इसके कारण हैं। जिस तरह जोस इस आईपीएल में बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक लगा रहे हैं उन्हें देखने के बाद अब वार्नर की बेटियां चाहती हैं कि पापा भी ऐसे ही शतक लगाएं।
इससे पहले डेविड वार्नर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे और उन्हें वहां वह महत्त्व नहीं दिया जा रहा था जो वार्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को मिलना चाहिए था, जिसके बाद इस साल हुए मेगा ऑक्शन्स में वह दिल्ली की टीम का हिस्सा बने और अब अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए जरुरी रन बना रहे हैं।
दिल्ली की टीम ने कल पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया और आसानी से 2 अंक प्राप्त कर लिए। दिल्ली का अगला मैच अब शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ है जो इस वक़्त अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है, वहीं दिल्ली फ़िलहाल छठे स्थान पर बनी हुई है।
आशा है कि डेविड वार्नर जल्द ही शतक लगा कर अपनी बेटियों की इस इक्षा को पूरा करने में सफल रहेंगे।