इंडियन प्रीमियर लीग के आज हुए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबले में राजस्थान और दिल्ली के बीच हुए एक अंतिम ओवर के रोमांच भरे मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनो से हरा दिया। इस मैच के अंतिम ओवर में काफी गहमा गहमी देखने को मिली जब अंपायर द्वारा एक विवादित नो बॉल को चेक न करने पर दिल्ली की टीम और कप्तान बहुत नाराज़ हुए।
दरअसल इस मुकाबले के अंतिम ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए 36 रनो की जरूरत थी और दिल्ली के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे रोमेन पॉवेल। राजस्थान के लिए यह ओवर डालने ओबेन एमकॉय आए थे। रोमेन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए थे और अब 3 गेंदों पर 18 रन ही चाहिए थे।
विवाद शुरू होता है तीसरी गेंद पर जहा पॉवेल के द्वारा सिक्स के द्वारा मारी गई बाल उनके कमर से ऊपर लग रही थी लेकिन अंपायर्स ने इसे नो बॉल करार नही दिया। इसके बाद दिल्ली की टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने इस गेंद को फिर से चेक करने की मांग की लेकिन अम्पायर्स ने उनकी नही सुनी।
उसके बाद ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को मैदान को छोड़कर आने को कहा। इस दौरान माहोल और बिगड़ता दिख रहा था। ऋषभ पंत जॉस बटलर से भी इसके लिए चर्चा करते दिखे और शेन वॉटसन और बटलर ने गेम को चलते रहने देने के लिए कहा। इस दौरान दिल्ली के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे मैदान पर गए और अंपायर से इसके बारे में बाद की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर वह वापस डग आउट में चले गए।
Angry Rishab Pant Asking Rovman Powell To Stop The Play. Poor Poor Umpiring, Watch The Video Here Exclusive. #IPL2022 #DCvsRR #RishabhPant pic.twitter.com/pFWjYF0p4n
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) April 22, 2022
इसके बाद अगली तीन गेंदों पर पॉवेल रन बनाने में असक्षम रहे और यह एक चर्चा का विषय बन गया। ऋषभ पंत ने मैच के बाद इस फैसले के बारे में बात करते हुए नाराज़गी जताई। पंत ने कहा की “हम सभी इससे नाखुश है। यह एकदम साफ नो बॉल नजर आ रही थी। लेकिन यह हमारे हाथ में नही है। प्रवीण आमरे को मैदान पर भेजना भी सही नही था किंतु हमारे साथ जो हुआ वह भी गलत था।”
