आईपीएल

सबकी नजरें ऋषभ पन्त पर टिकी थी और इधर कुलदीप और चहल बीच मैदान में आपस में भिड़ गए

ऋषभ पन्त

शक्रवार को टाटा आईपीएल के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीम आपस में भिड़े और राजस्थान की टीम ने दिल्ली के सामने 222 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया जो कि इस सीज़न का उच्चतम टोटल था।

राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने मात्र 65 गेंदों में अपना तीसरा शतक लगाया और देवदत्त पादिक्कल ने तेज़ 54 रन तो वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी 19 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने पहाड़ जैसा लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा।

20वें ओवर में जब दिल्ली की टीम को जीत के लिए 36 रनों की आवश्यकता थी तब पॉवेल ने गेंदबाज ओबेड मैककॉय की पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ डाले। तीसरी गेंद पर हाइट का नो बॉल ना दिए जाने के कारण दिल्ली का खेमा काफी नाराज हो गया और ऋषभ पन्त ने अपने खिलाड़ियों को वापस आने का इशारा किया।

दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे तो अंपायर से बातचीत करने और अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए मैदान में चले आए। उस वक़्त कुलदीप यादव भी क्रीज पर ही मौजूद थे और पंत के बुलाने पर पवेलियन की ओर वापस जाने लगे लेकिन यजुवेंद्र चहल ने उनके गर्दन पर हाथ रखते हुए उन्हें जबर्दस्ती वापस भेजा।

इस दृश्य को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। कल के मैच में वाकई खूब ड्रामा हुआ और राजस्थान की टीम ने 15 रनों से इस मैच को जीत कर अंकतालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top