शुक्रवार को दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान ने बाज़ी मार ली और 2 और अंक अपने खाते में जोड़ लिए। कल का यह मैच सुर्खियों में आ गया जब दिल्ली की बैटिंग के दौरान अंतिम ओवर में अंपायर ने एक गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया जबकि ऋषभ पन्त और दिल्ली का बाकि खेमा इसे गलत बता रहे थे।
दिल्ली के कप्तान पंत ने तो अपने बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की ओर लौट जाने को भी कहा था, आप उनकी नाराजगी का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे अंपायर के इस फैसले को चुनौती देने के लिए बीच मैदान में पहुँच गए थे।
नियमों का इस प्रकार उल्लंघन करने और गलत तरीके से अपनी बात रखने के लिए अब ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर तथा कोच आमरे को अब इसकी भरपाई करनी होगी। पंत को अपने मैच फीस की पूरी राशि जुर्माने के रूप में भरनी होगी तो वहीं शार्दुल ठाकुर को अपने दुर्व्यवहार के कारण अपना 50% मैच फीस गवाना होगा।
दूसरी ओर कोच आमरे को अपने मैच की पूरी फीस भी देनी होगी और उन पर एक मैच का बैन भी लगा दिया गया है। गलती अंपायर की थी या दिल्ली के खेमे की यह तो हम आप पर छोड़ते हैं लेकिन इतना तो जरूर है कि आप नियमों को ताक पर नहीं रख सकते चाहे आप कोई भी हों।
नियम बनाने का फायदा ही क्या यदि आप उसका पालन ही ना करें, उम्मीद है हमें आगे से ऐसी स्तिथि मैच के दौरान देखने को ना मिले जिसमें समझ ही न आए की यह आईपीएल चल रहा या गली क्रिकेट।