इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तान वाली गुजरात टाइटंस का सामना श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो की इस बार के आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा पहली बार किया गया।
इस मैच के अंत में चर्चा का विषय बने आंद्रे रसैल। आंद्रे रसैल ने अपने सिर्फ एक ही ओवर में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। आंद्रे रसैल को कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ एक 20वा ओवर दिया और इस ओवर में रसैल ने अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 5 रन देते हुए 4 विकेट झटके।
रसैल ने अपनी पहली 2 गेंदों पर लागतार अभिनव मनोहर और लॉकी फर्गुसन का विकेट झटका। उसके बाद अगली दो गेंदों पर एक सिंगल और एक चौका लगा। फिर अंतिम 2 गेंदों पर लगातार 2 विकेट झटकते हुए उन्होंने राहुल तेवतिया और यश दयाल का विकेट झटका। इस प्रकार उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर में 4 विकेट लिए और ऐसा करने वाले वह आईपीएल के इतिहास में पहले गेंदबाज बने।
उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के फील्डर रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया और मैच में कुछ महत्वपूर्ण और बड़े कैच पकड़े। रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में कुल 4 कैच लपके। वही अगर बात करे गुजरात टाइटंस की तो गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों में 67 रन बनाए और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाया और गुजरात ने कोलकाता के सामने 157 रनो का लक्ष्य रखा।