आईपीएल 2022

आख़िरकार क्यों लगा दिल्ली के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर पर जुर्मना, जानिए पूरी वजह

शार्दुल ठाकुर

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग हैं और इसमें दुनिया भर के बड़े और प्रसिद्ध खिलाड़ी भाग लेने आते हैं और इसी कारण ये लीग इतनी कठीन मानी जाती हैं। इस बार ये लीग और भी रोमांचक और मुश्किल हो गयी हैं क्योंकि बीसीसीआई ने इस बार 2 नई टीमो को भी जोड़ दिया हैं। दो नई टीमो के आने के कारण सभी टीमो को अपने खेलने का अंदाज़ बदलना पड़ रहा हैं।

पिछले साल के टेबल टोपर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन अच्छा नहीं जा रहा हैं जहाँ वो अपना फॉर्म हासिल नहीं कर पा रहे हैं और अभी तक वो 7 में से बस 3 मुकाबले ही जीत पाए हैं और टेबल में 6वे नंबर पर हैं और धीरे धीरे उनके प्लेऑफ के रास्ते मुश्किल होते जा रहे हैं। वो बहुत से करीबी मुकाबले हारे हैं। उनके खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं मगर उनके टीम में संतुलन की कमी लग रही हैं।

उनका सातवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था जो कि इस साल गज़ब के फॉर्म में हैं और लगातार मैच जीत के आ रहे हैं और इस वक़्त उन्हें सबसे खतरनाक टीमो में से एक माना जा रहा हैं। टॉस जीत के पन्त ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया मगर जवाब में राजस्थान ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। दिल्ली ने चेज़ अच्छे से शुरू करी मगर अंतिम तक जाते जाते उन्होंने बहुत विकेट खो दिए।

अंतिम ओवर में 36 रन मारने थे और कार्य बहुत कठीन लग रहा था मगर रोवमैन पॉवेल ने पहले दो गेंदों पर छक्के मरे और लोगो में करिश्मे की ललक जगी और तीसरी गेंद भी उन्होंने छक्के के लिए मार दी मगर वो गेंद कमर के ऊपर थी और अंपायर ने उसे नो बॉल नहीं दिया जिसके कारण दिल्ली की टीम नाराज़ हो गई।

इसके बाद उनके कप्तान पन्त खिलाड़ियों को वापिस बुलाने लगे और उसी समय वो चौथे अंपायर से बात कर रहे थे और उनका गुस्सा देखा जा सकता था और उन्ही के साथ शार्दुल ठाकुर भी थे जो अंपायर से बहस कर रहे थे और वो भी खिलाड़ियों को बुला रहे थे और ऐसा लग रहा था की पन्त के बाद सबसे ज्यदा परेशान शार्दुल ही हैं। इसी कारण उन्हें उनके मैच फी की 50% फाइन लगी क्यूंकि उन्होंने आईपीएल के व्यवहारो को तोडा हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top