टाटा आईपीएल का यह सीज़न जैसे ही ख़त्म होगा उसके कुछ दिनों बाद ही जून के महीने में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। बता दें कि इस साल अक्टूबर के महीने में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है और सभी टीमें इसे जीतने के लिए अभी से ही जी जान से जुट गयीं हैं।
विश्व कप के लिहाज़ से देखें तो साऊथ अफ्रीका जैसी टीम से एक टी 20 सीरीज़ खेलना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद फायदेमंद होगा। साउथ अफ्रीका भारत आ कर 5 टी 20 मैच खेलेगी और इसकी जानकारी बीसीसीआई ने शनिवार को दी है।
यह सीरीज 9 जून से लेकर 19 जून तक खेली जायेगी और अगर इसके खेले जाने के स्थानों की बात करें तो इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी और कटक, विजाग, राजकोट और बैंगलोर में इसके मैच खेले जाने वाले हैं।
हालांकि इन मैचों के लिए कितने दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति मिलेगी तथा इसके क्या नियम और शर्त होंगे यह तो अभी तय होने बाकि हैं और उस समय की स्तिथि के अनुसार ही इसका फैसला लिया जाना है।
इससे पहले भारत ने टी 20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी जिसमें तीन मैच खेले गए थे और भारत ने श्रीलंका से सभी तीन मैच जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया था।
साउथ अफ्रीका से होने वाले इस सीरीज में भारतीय टीम कैसी होगी तथा इसमें किन किन खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा यह तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इतना तो पक्का है कि इसका फैसला आने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही लिया जायेगा।