इंडियन प्रीमियर लीग का आधा चरण पूरा हो चुका है और आज दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आपस में भिड़ी। इस मैच में भी मुंबई के खिलाफ इस सीजन हुए पहले मैच की तरह लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया।
केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम का भार अकेले ने संभाला साथ ही बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए। केएल राहुल ने आज 62 गेंदों में नाबाद 103 रनो की पारी खेली इससे पहले हुए मुंबई के खिलाफ मुकाबले में भी राहुल ने 103 रनो की पारी खेली थी।
इस शतक के साथ केएल राहुल ने किसी एक टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। केएल राहुल के मुंबई के खिलाफ अब कुल 3 शतक हैं । इस शतक के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने केएल राहुल की तारीफ से जुड़े काफी ट्वीट्स किए।
वही अगर बात करे मैच की तो केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन कर नही पाया। केएल राहुल के बाद लखनऊ के लिए मनीष पांडे ने 22 रन बनाए। वही मुंबई के लिए पोलार्ड और रिले मेरेडिथ ने 2–2 विकेट लिए। लखनऊ ने मुंबई के सामने 169 रनो का लक्ष्य रखा।
