पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी ऑल टाइम 11 आईपीएल टीम बनाई है जिसमें उन्होंने दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। कैफ ने क्रिष गेल और रोहित शर्मा को अपनी टीम का ओपनर बनाया है।
कैफ ने बताया कि रोहित शर्मा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं और उनके जैसा ओपनर और कौन हो सकता है।
साथ ही गेल के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है कि वह कितने खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मोहम्मद कैफ ने तीसरे नम्बर पर विराट कोहली को रखा है क्योंकि यह स्थान विराट की बल्लेबाजी के लिए सबसे बेहतर है।
मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी इस आईपीएल टीम का कप्तान बनाया है।
कैफ ने धोनी के बारे में कहा कि भारत में टी 20 का आधार रखने वाले धोनी ही हैं। जब 2007 के टी 20 विश्व कप में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था उसके बाद सब कुछ बदल गया। धोनी टी 20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम है। इसके अलावा 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने को लेकर भी कैफ ने धोनी की बेहतरीन कप्तानी की तारीफ की।
इसके अलावा कैफ की टीम में सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल हैं जो अपने दम पर पूरे मैच को बदल देने का माद्दा रखते हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो कैफ की टीम में राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह एवं लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं। मोहम्मद कैफ की बनाई गयी यह टीम वाकई हर मामले में मजबूत है और इस टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर्स भरे पड़े हैं।
