इससे पहले उन्होंने दो और शतक जड़े थे और टॉम हेन्स जो उनकी टीम के कप्तान हैं उनके साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप की थी। पहली बार उन्होंने 201 रन बनाए थे और ठीक उसके बाद अपने दूसरे मैच में जब टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी तब उन्होंने फिर से शतक लगाया और टीम को संकट से बाहर निकाला, अपने दुसरे मैच में उन्होंने 109 रन बनाए थे।
आज उन्होंने लगातार तीसरा शतक जड़ दिया है। आज उन्होंने 203 रनों की पारी खेली। पुजारा ने अपने फॉर्म में वापस आने का संकेत बहुत ही करारे अंदाज में दे दिया है।
उनका इस तरह फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए बेहद ही ख़ुशी की बात है। वह भारतीय टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण अंग रहे हैं और कुछ समय पहले उन्हें अपने ख़राब फॉर्म की वजह से टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था और अब वह बता चुके हैं कि वह टीम में वापस आने के लिए तैयार हैं।
भारतीय टीम इसी साल जुलाई के महीने में इंग्लैंड जा रही है टेस्ट खेलने के लिए और उस वक़्त चेतेश्वर पुजारा का इसी तरह के फॉर्म में रहना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी तारीफ की और भारतीय टेस्ट टीम में फिर से हिस्सा बनाने की बात कही।
Pujara is doing best what’s in his area of control. Third 100, and the English County season has only begun @cheteshwar1
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 29, 2022
Rizzi And Pujara Acknowledging Each Others Effort Cuties Spreading Love And Harmony!!!🔥❤️🌸🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/iS3ywPSqSf
— Fatima Sattar (@FatimaSattar12) April 30, 2022
The boundaries from the 154 run partnership between Cheteshwar Pujara and Mohammad Rizwan #CountyCricket #Cricket pic.twitter.com/nAaNmpSvyQ
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 30, 2022
वह इंग्लैंड के पिचों पर इस तरह का ही प्रदर्शन जारी रख पाएं यही भारतीय क्रिकेट फैन्स उनसे चाहेंगे। उनके फॉर्म में रहने पर विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के ऊपर दवाब कम पड़ेगा और वह अपना स्वाभाविक खेल वक़्त लेकर खेल पाएंगे।
