चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए आज का मुकाबला बहुत ही शानदार है। आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से चेन्नई के फैंस को खुशी तो मिल ही रही है वही दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स के पीछले सीजन प्रमुख बल्लेबाज और ऑरेंज कैप विजेता रहे ऋतुराज गायकवाड़ जो की इस बार के आईपीएल में अबतक आउट ऑफ फॉर्म थे आज बेहतरीन पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़ ने आज बहुत ही बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया जब वह सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गए । ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 99 रनो की शानदार पारी खेली। डेवन कन्वे भी उनका अच्छा साथ दिया और वह भी अच्छा खेल रहे।
ऋतुराज ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाया। वही दूसरी और डेवन कन्वे ने 55 गेंदों में नाबाद 85 रनो की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने रनो के साथ रिकॉर्ड्स की बारिश भी कर दी। लेकिन सब रिकॉर्ड्स में से सबसे खास है उनका आज के मैच का ऐसा रिकॉर्ड जिससे उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन की बराबरी कर ली।
ऋतुराज गायकवाड़ की आज की पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 31 पारियों में किया और किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज आईपीएल में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही था जिन्होने भी यह 31 पारियों में बनाया थे।
वही मैच की बात करे तो इन पारियों की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद के सामने 203 रनो का लक्ष्य रखा। हैदराबाद ने अंतिम ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की।