इंडियन प्रीमियर लीग के 47 वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर पीछले काफी मुकाबलों में हार के बाद जीत की तरफ कदम बढ़ाया। वही राजस्थान रॉयल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने। में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वही लगभग सभी मैचों की तरह इस मैच में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। इस बार के आईपीएल में अंपायरिंग को लेकर काफी विवादित घटनाएं हो रही है जहा बहुत से मुकाबलों में गलत निर्णयों से काफी विवाद होता दिख रहा है। ऐसी ही घटना राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान देखने को मिली।
दरअसल कल कोलकाता की पारी के 19 वे ओवर में जब प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे तो उस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को काफी ऑफ साइड की तरफ गेंदे डाली जिनमे से काफी गेंदे वाइड की बजाय सही दिख रही थी किंतु अंपायर ने उन्हे वाइड ही वाइड करार दिया। उनमें से एक गेंद पर तो कप्तान संजू सैमसन ने अपना आपा खोते हुए डीआरएस भी ले लिया। हालंकि डीआरएस से वाइड बॉल चेक नही कर सकते लेकिन संजू सैमसन ने फिर भी ऐसा किया।
इस घटना के बाद ट्विटर पर फैंस ने काफी प्रतिक्रिया दी। बहुत से फैंस ने संजू सैमसन के व्यवहार की आलोचना की तो बहुत से फैंस ने अम्पायरिंग पर सवाल खड़े किए। इस मैच में राजस्थान वापसी कर सकती थी लेकिन अंपायर के फैसलों से उन्होंने अपना मोमेंटम खो दिया।
Sanju Samson: “do you need 2 more eggs tomorrow morning”
— Vikki (Game Addictor) (@GameAddictor_) May 2, 2022
Umpire: “Yes Yes 😁”
Sanju: “No more wide balls now 🥵”#KKRvsRR | #KKRvRR | #IPL2022 pic.twitter.com/6CaRPQ649l
Such a nice guy @IamSanjuSamson the skipper , #umpire gave wide again and again but sanju don’t argue he just go and ask him and when umpire is too harsh he take a review to save a wide . He is a gentle captain 🤠 #HallaBol @rajasthanroyals #SanjuSamson #CaptainCool
— Mehul Jain (@Mehulj59) May 2, 2022
Ye is umpire ko khud hi resign kr dena chahiye kyuki samne wali team wide pr review lena chah rahi thi😂
— royal banna (@onlyRRfan) May 2, 2022
Best decision Sanju Samson for taking DRS even after knowing there wasn’t any bat involved 👏👏#IPL2022 #KKRvRR #HallaBol
Gully cricket level umpiring!!! We could’ve done better but this is disappointing.
— Bhawana (@bhawnakohli5) May 2, 2022