आईपीएल के 15वे सीजन मे राजस्थान रॉयल्स कमाल का खेल दिखा रही हैं और इस लीग की पहली विजेता के लिए ये सीजन काफी अच्छा जा रहा हैं और वो 9 मे से 6 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल मे दूसरे नंबर पर हैं और इस सीजन की सबसे मजबूत टीम दिख रही हैं क्योंकि इनके टीम मे बैलेंस भरपूर हैं।
राजस्थान के इतने अच्छे प्रदर्शन का कारण उनके गेंदबाज और बल्लेबाज के संतुलन से आ रहा हैं क्योंकि दोनो ही चीजो मे उनके पास एक से एक मैच विनर हैं और इसी कारण वो लंबे स्कोर चेज़ भी कर पाते हैं और छोटे टोटल बचा भी लेते हैं। अभी इस सीजन का पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनो ही राजस्थान के खिलाड़ियों के पास हैं।
इस सीजन से पहले हुए बड़ी नीलामी मे राजस्थान की टीम ने 5 करोड़ मे रविचंद्र अश्विन को खरीदा था जो कि उस समय ही बोला जा रहा था कि ये उनकी सबसे अच्छी खरीदो मे एक साबित होंगे और जब उन्हे चहल का साथ मिला तो ये जोड़ी बहुत ही खतरनाक लगने लगी।
इस सीजन अश्विन अलग ही किस्म की गेंदबाज़ी कर रहे हैं और उनको पढ़ पाना बड़ा मुश्किल हो रहा हैं क्योंकि वो अलग अलग प्रकार की गेंदे फेक रहे हैं और इसी चीज को लेकर दीप दास गुप्ता ने कहा कि वो बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं और इस फॉर्मेट मे उनको ऑफ स्पिनर कहना गलत और वो मिस्ट्री स्पिनर हैं। वो ऑफ स्पिन कम ही डालते है और अलग अलग प्रकार की गेंद डालने की कोशिश करते रहते हैं।