इंडियन प्रीमियर लीग के 48वे मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 16 ओवर में ही 7 विकेट से हरा डाला। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने आतिशी पारी खेली और एक ही ओवर ने गेम खत्म करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। लिविंगस्टोन ने गुजरात के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी के ओवर में 28 रन बना डाले।
पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 5 ओवर्स में सिर्फ 27 रनो की जरूरत थी। 16वा ओवर डालने आए गुजरात टाइटंस के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली तीन गेंदों पर लियाम लिविंगस्टोन ने लगातार 3 छक्के जड़े और अगली गेंद चौका और फिर 2 रन भागते हुए फिर अंतिम गेंद पर चौका मारते हुए एक ही ओवर में अपनी टीम को मैच जीता डाला।
मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद पर लगाया गया छक्का 117 मीटर लंबा था जो की अबतक के आईपीएल का सार्वाधिक लंबा सिक्स है। इस प्रकार लियाम लिविंगस्टोन ने एक ही ओवर में 28 रन बनाकर अपनी टीम को मैच और 2 पॉइंट्स दिलाने में मदद की। मैच के बाद राशिद खान लियाम का बल्ला भी देखते हुए नज़र आए।
Monster six by Liam Livingstone #GTvsPBKS pic.twitter.com/YkhY3Ho3lt
— Hitman Pull Shot (@shot_hitman) May 4, 2022
वही कागिसो रबाडा को अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। रबाड़ा ने 4 ओवर्स में सिर्फ 33 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके। वही बल्ले से शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक 62 रन तो भानुका राजपक्षा ने 40 रन बनाए। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने बेहतरीन 65 रनो की पारी खेली।