4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन एक बुरे सपने की तरह हैं जिसे वो जल्द ही भुलाने चाहेंगे क्यूंकि इस सीजन वो अपने 10 मुकाबलो मे से बस 3 मुकाबले जीत पाए हैं और अब आरसीबी से हारने के बाद प्लेऑफ की रेस भी बाहर हो गए हैं।
ये सीजन चेन्नई की टीम चोट से बहुत परेशान रही हैं। आईपीएल की शुरूवात से पहले ही दीपक चाहर पूरे सीजन के लिए बाहर होगए क्यूंकि इंडिया के लिए खेलते हुए वो चोटिल हो गए थे और अभी तक उनकी चोट ठीक नहीं हुई हैं वही एडम मिल्ने भी कुछ मैचो के बाद चोट के कारण ही पूरे सीजन से बाहर हो गए। जॉर्डन भी किसी कारण से कुछ दिनो तक हस्पताल मे थे।
मोईन अली ने भी कुछ मैचे चोट के कारण ही मिस करे थे। कल रात भी चेन्नई का मुकाबला आरसीबी से था जिसको आरसीबी ने 13 रनो से जीत लिया और आरसीबी के गेंदबाज़ो ने बड़ी अच्छी गेंदबाज़ी करके टोटल को डिफेंड करा। पहले इन्निंग के दौरान चेन्नई की टीम को एक और झटका लगा जब एक कैच को पकरने की कोशीश मे टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी पसलियों को चोटिल कर बैठे।
बात 18वे ओवर की हैं जब लोमरोर चेन्नई के गेंदबाज़ो की धुनाई कर रहे थे उसी वक़्त प्रीटोरियस की गेंद को लोमरोर ने मारने की कोशिश की मगर सही संपर्क नहीं होने के कारण बॉल हवा मे चली गई और जडेजा डीप कवर से भागते हुए आ रहे थे और वो कैच तो नहीं पकर पाए मगर गिरने के क्रम मे अपनी पसलियों को चोटिल कर बैठे।
Ravindra Jadeja injured! pic.twitter.com/JCR2XLQnUJ
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 4, 2022
शुरू मे जब वो गिरे तो ऐसे लगा जैसे उन्होंने अपने हाथो को चोट पहुँचाई हो मगर बाद मे उन्हे पसलियों को पकरे हुए देखा गया और वो काफी समय तक ग्राउंड पर पड़े रहे और फिजियो ग्राउंड पर उनकी मदद करते दिखे। कुछ समय बाद जडेजा फिर से खड़े हो गए और फील्डिंग करते हुए दिखे जिसको सभी फैंस ने सहारा।
